नोएडा में परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से नकल कराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने आईओन डिजिटल जोन सेक्टर-62 में आरपीएफ कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक परीक्षार्थी और परीक्षा केंद्र में काम करने वाला कर्मचारी शामिल है।
परीक्षा केंद्र में आजाद नामक परीक्षार्थी अपने कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर बाहर बैठे किसी व्यक्ति से प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर रहा था। उसने अपनी बेंच के नीचे एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी छिपा रखा था। परीक्षा निरीक्षक को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई और पूरा मामला सामने आ गया।
ब्लूटूथ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए सवाल हल कराने की साजिश नाकाम
पूछताछ में पता चला कि इस साजिश में परीक्षा केंद्र में कार्यरत एक कर्मचारी अर्जुन डागर भी शामिल था। उसने पैसे लेकर परीक्षार्थी को नकल के लिए डिवाइस उपलब्ध कराई थी। इसके बदले में गिरोह ने लाखों रुपये की डील की थी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से ब्लूटूथ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं। पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
परीक्षा में धांधली की इस साजिश का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस गिरोह ने कितने अन्य परीक्षार्थियों को नकल कराने में मदद की है।