नोएडा में एक युवक की अवैध असलहे के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। मामला थाना सेक्टर 49 क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक युवक खुलेआम असलहा लहराते हुए नजर आ रहा है। इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आशंका जताई जा रही है कि अवैध हथियार आखिर युवक के पास आए कहां से? क्या यह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है या फिर महज दिखावे की दबंगई? पुलिस के लिए यह मामला न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है बल्कि अपराधियों के हौसले बुलंद होने की ओर भी इशारा कर रहा है।
दबंगई का खुला प्रदर्शन, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
प्रशासन लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के दावे करता है, लेकिन इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि कुछ युवाओं के सिर से दबंगई का नशा उतरने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।