गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने आज थाना इकोटेक-3 का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात, मेस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क और शस्त्रागार का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि मालखाने में लंबित मामलों का जल्द निस्तारण किया जाए, थाना परिसर और बैरक की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, आगंतुकों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और लावारिस वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए।
साफ-सफाई, लंबित मामलों और लावारिस वाहनों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
महिला हेल्प डेस्क पर उन्होंने विशेष जोर देते हुए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि पीड़ितों की शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए और महिलाओं से नियमित रूप से फीडबैक लिया जाए।
उन्होंने थाना कार्यालय में मौजूद सभी रजिस्टरों की जांच कर उनके सही रखरखाव के निर्देश दिए। इसके अलावा, पुलिस कर्मियों को सतर्कता, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की हिदायत दी।
निरीक्षण के अंत में पुलिस कमिश्नर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 03 उपनिरीक्षकों, 02 महिला उपनिरीक्षकों, 01 मुख्य आरक्षी, 01 आरक्षी और 08 ग्राम चौकीदारों को पुरस्कृत कर उनके कार्यों की सराहना की।