गौतमबुद्ध नगर : आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर एवम पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन के तहत आज दिनांक 22/03/2025 निरीक्षण किया।
आबकारी टीम एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित इवेंट बार रेस्टोरेंट , मेंडरियन कैफे,पंजाब ग्रिल ,वातावरण ,ड्यूटी फ्री आदि का निरीक्षण करते हुए नियमानुसार संचालन को सुनिश्चित किया गया।
रेस्टोरेंट बार संचालको को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाये जाने एंव बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।
Post Views: 37