[the_ad id="8516"]
[the_ad id="8516"]

गौतम बुध नगर अंतर्गत लुकसर जेल का त्रैमासिक निरीक्षण खाने की गुणवत्ता के साथ अन्य कार्यों की निरीक्षण टीम ने की प्रशंसा

गौतमबुद्धनगर : कारागार गौतमबुद्धनगर का माननीय जनपद न्यायाधीश, ज्वाईण्ट कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर एवं माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी डी0सी0पी तृतीय के द्वारा त्रैमासिक संयुक्त निरीक्षण किया गया।

निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा कारागार के उच्च सुरक्षा बैरक का निरीक्षण किया गया तथा उच्च सुरक्षा में निरूद्ध बंदियों से उनकी समस्या के संबंध में पूछताछ की गयी। इसके उपरांत उच्चाधिकारियों द्वारा कारागार के सर्किल नं॰-2 का भ्रमण किया गया तथा पाकशाला में तैयार भोजन का निरीक्षण किया गया बंदियों के लिए निर्मित भोजन में सब्जी-आलू पत्ता गोभी, उड़द चने की दाल व चावल, रोटी बनाया गया था।

बंदियों के लिये निर्मित भोजन को नरीक्षणकर्ता अधिाकारियों द्वारा स्वयं भोजन खाकर चेक किया गया तथा भोजन की गुणवत्ता को अच्छा बताया गया। इसके बाद निरीक्षण टीम द्वारा कारागार के कौशल-विकास केन्द्र का निरीक्षण किया गया। कौशल-विकास केन्द्र में मधुमक्खी पालन से प्राप्त शहद को जेल ब्रांडिंग के साथ स्थानीय बाजार में जनमानस को उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी।

इसके उपरांत कारागार में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में कारागार में निरूद्ध बंदियों को जीवन की मुख्य धारा से जुड़ने हेतु नशा मुक्ति विषय पर कार्यक्रम का आयोजन कण्ट्रोल रूम पर किया गया, जिसमें माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिला मजिस्ट्रेट, गौतमबुद्धनगर महोदय द्वारा बंदियों को नशे की प्रतिकूल प्रभाव से अवगत कराते हुये नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया

निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा कारागार में स्थापित बंदियों के स्वास्थ्य एवं मानसिक उत्थान हेतु स्थापित मेण्टल फिजिकल वैलनेस सेन्टर(योगा जिम-मेडिटेशन) का अवलोकन किया गया तथा कारागार में स्थापित किये गये इस अनूठे प्रयास की काफी सराहना की गयी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार व जेलर श्री राजीव कुमार सिंह, श्री संजय कुमार शाही आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।