नवरात्रि के पावन अवसर पर आज भाजपा कार्यालय सेक्टर 116 पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेश चौहान के प्रथम आगम पर हवन एवं पूजा और पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
सुबह 8 बजे सभी कार्यकर्ताओं सेक्टर 116 में एकत्रित हुए और पूरे विधि विधान से जिलाध्यक्ष महेश चौहान के साथ सभी ने हवन और पूजा की। उसके बाद 10.30 पदभार ग्रहण समारोह समारोह का आयोजन हुआ जिसमें सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह भी रहे। सभी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेश चौहान को शुभकामनाएँ दी और आगामी कार्यक्रम की योजना पर भी चर्चा हुआ।
सांसद महेश शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता ही नेता की असली पूंजी होते हैं। संगठन में अनुशासन, समर्पण और मेहनत से ही व्यक्ति आगे बढ़ता है। महेश चौहान जी का अनुभव और कार्यशैली निश्चित रूप से संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगी ।
विधायक पंकज सिंह ने महेश चौहान को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और आशा की वो सभी कार्यकताओं को साथ लेकर संगठन को और अधिक मजबूत करने का कार्य करेंगे।
इस समारोह में पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर , पूर्व नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीमती विमला बाथम, पूर्व अध्यक्ष जुगराज सिंह चौहान, राकेश शर्मा, बिजेंद्र नागर, मदन चौहान, विनोद शर्मा, तन्मय शंकर, मनीष शर्मा, धर्मेद्र गुप्ता, डिंपल आनंद, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, पूनम सिंह, योगेंद्र चौधरी, गिरीश कोटनाला, प्रमोद बेहल, चमन आवना, प्रज्ञा पाठक, गोपाल गौर, उमेश यादव, महेश आवना, उमा नंदन कौशिक, गिरजा सिंह, सुचित्रा कक्कड़, शारदा चतुर्वेदी, करतार चौहान, सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।