17 अप्रैल 1976 में अस्तित्व में आया नोएडा आज अपने 49 वर्षों की प्रेरणादायक विकास यात्रा को पूर्ण कर 50वें स्थापना वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इन वर्षों में नोएडा की पहचान आज एक ऐसे आधुनिक और स्मार्ट शहर के रूप में है जहाँ निरंतर नवाचार को बढ़ावा देते हुए विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं।इस अवसर पर लोकेश एम० मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में प्राधिकरण द्वारा शहरवासियों के साथ मिलकर सामाजिक उद्देश्य को समर्पित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का विवरण निम्नवत है:-
कम्यूनिटी किचन पर भोजन वितरण :-
यह रसोई पिछले एक वर्ष से मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. के मार्गदर्शन में संचालित हो रही है। आज स्थापना दिवस के अवसर पर सेक्टर-49 स्थित लेबर चौक स्थित कम्यूनिटी किचन पर उन्होंने स्वयं जाकर इसकी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया एवं भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर कम्यूनिटी किचन के संचालन हेतु सी०एस०आर फण्ड से रू 47 लाख तथा प्राधिकरण के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा प्रदान किये गए रू 7.10 लाख को मिलाकर कुल रु 54 लाख का योगदान दिया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय के साथ कार्यक्रम स्थल पर प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
वाटर ए.टी.एम. का उद्घाटन :-
आज ग्राम चौड़ा और सेक्टर-24 (ESI हॉस्पिटल के समीप) में मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. द्वारा Canara Bank के CSR फंड से निर्मित अत्याधुनिक वाटर ए.टी.एम. का शुभारंभ किया गया। इस प्रकार शहर में कार्यशील वाटर ए.टी.एम. की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।
मुख्य विशेषताएं :-
– नि:शुल्क स्वच्छ व शीतल पेयजल उपलब्धता
– 1200 लीटर प्रति घंटा क्षमता
– RO UV एवं Ozonator आधारित फ़िल्टरेशन प्रणाली
– कार्ड आधारित वेंडिंग सिस्टम
– संचालन समय: प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक
आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खिलौनों का वितरण:-
ग्राम निठारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. द्वारा आँगनबाड़ी केंद्र के लिए slides, Rockers, Sea-Saw, एवं प्रत्येक बच्चे के लिए चॉकलेट, फुटबॉल, मिल्टन वाटर बॉटल, मिल्टन लंच बॉक्स, camel art studio coloring kit, interlocking block games, स्टोरी बुक्स, atlas, आदि वितरित किये है। इसके अतिरिक्त हरोला, झुंडपुरा, छलेरा, बरौला, छिजारसी, नगला चरनदास, याकूबपुर, हाजीपुर एवं भंगेल स्थित 10 आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को प्राधिकरण द्वारा खिलौने वितरित किए गए। यह पहल ‘खुशहाल बचपन उज्ज्वल भविष्य’ की सोच को आगे बढ़ाने का एक भावनात्मक और प्रेरणादायक प्रयास है।
इसके उपरांत सभी उच्चाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता में मीडिया के समक्ष प्राधिकरण की उपलब्धियों तथा भविष्य की परियोजनाओं के संबंध में विस्तार से सूचना साझा की गई । इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज़िसमे नोएडा प्राधिकरण इस विशेष अवसर पर सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करता है और विश्वास करता है कि उनका सहयोग भागीदारी और विश्वास आगे भी इस यात्रा को मजबूत करता रहेगा।
हम सब मिलकर एक ऐसा नोएडा बनाएंगे जो समावेशी स्मार्ट और सतत विकास का प्रतीक हो — जहाँ प्रत्येक नागरिक को गर्व और गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर मिले।