नोएडा के सेक्टर-96 में बन रहे प्राधिकरण के नए दफ्तर का निर्माण एक बार फिर सुर्खियों में है। काम में देरी को लेकर प्राधिकरण ने निर्माण एजेंसी पर 29 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया है।
जानकारी के अनुसार, इस इमारत का कार्य मार्च तक पूरा किया जाना था, लेकिन तय समयसीमा के बाद भी निर्माण अधूरा है। प्राधिकरण ने अप्रैल तक का समय और दिया, क्योंकि मई में इसका लोकार्पण प्रस्तावित है। बावजूद इसके, काम समय पर पूरा होता नहीं दिख रहा।
निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार पर कार्रवाई, मई में लोकार्पण की तैयारी
प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि पहले भी एक एजेंसी को निर्माण में लापरवाही पर ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है। अब दूसरी एजेंसी से काम कराया जा रहा है और परियोजना लगभग 95 फीसदी पूरी हो चुकी है।
गौरतलब है कि यह इमारत वर्ष 2014 से बन रही है और बीते 11 सालों में इसका निर्माण कई बार अटका। अब एक बार फिर निर्माण की सुस्ती ने प्राधिकरण को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है।