नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों युवक पूर्व में पीड़ित परिवार के घर से जुड़े रहे थे, जिनमें से एक पूर्व घरेलू नौकर था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 5 लाख रुपये नकद, भारी मात्रा में कीमती जेवरात और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। बरामद जेवरात की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
चोरी गई नकदी और करोड़ों के जेवरात समेत अवैध हथियार बरामद, पुरानी साजिश का हुआ पर्दाफाश
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी लंबे समय तक पीड़ित के घर में काम कर चुका था और उसे हटाए जाने के बाद उसने घर की चाबी चोरी कर ली थी। इसके बाद उसने अपने साथी, जो पीड़ित का पूर्व ड्राइवर था, के साथ मिलकर मौके की जानकारी जुटाई और सुनियोजित ढंग से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने कहीं और भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है या नहीं।