ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का जायजा लेने प्रदेश के मुख्य सचिव पहुंचे। दो घंटे से अधिक समय तक वे साइट पर मौजूद रहे और एयरपोर्ट के रनवे, टर्मिनल और कार्गो क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया।
रनवे से लेकर टर्मिनल तक का किया मुआयना, अधिकारियों को समयसीमा में काम पूरा करने के निर्देश
निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई, जिसमें निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। मुख्य सचिव ने स्पष्ट शब्दों में निर्माण कार्य को तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरे में यमुना प्राधिकरण की सीईओ, ज़िले के डीएम और एयरपोर्ट निर्माण से जुड़ी प्रमुख कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Post Views: 10