गौतमबुद्धनगर : थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनसे कुल 41 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में भारी कीमत बताई जा रही है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम देने की घोषणा की है।
यह कार्रवाई 15 जुलाई को की गई, जब पुलिस ने यामाहा कट से कुलेसरा की ओर चेकिंग के दौरान छह युवकों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास भारी मात्रा में पैक किए हुए गांजे के पार्सल मिले, जिन्हें पूछताछ में शिलॉंग, मेघालय से मंगवाना बताया गया।
शिलॉंग से पार्सल के जरिए मंगवाया जाता था गांजा, पुलिस को बड़ी कामयाबी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सारांश श्रीवास्तव, अमनपाल, शिवम यादव, आशीष कुमार झा, कृष्णा राणा और संजीत गुप्ता के रूप में हुई है। सभी आरोपी NCR के अलग-अलग इलाकों में रहकर यह अवैध कारोबार चला रहे थे।
पुलिस के अनुसार आरोपी मेघालय से डाक और कोरियर के जरिए गांजा मंगवाते थे ताकि शक न हो। इसके बाद इसे नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता था। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस नेटवर्क से जुड़े और लोग भी सक्रिय हैं, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।