मोबाइल पाकर चेहरे पर आई मुस्कान पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य

गौतमबुद्धनगर: सर्विलांस सेल सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर व थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा व्यक्तियों के गुम हुए 101 भिन्न-भिन्न कम्पनियो के कीमती स्मार्ट फोन को सर्विलांस के माध्यम से खोजकर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया।

आज दिनांक 18.09.2025 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में लोगो के गुम हुये मोबाइलो को सर्विलांस की मदद से खोजकर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया आपको बता दे ये मोबाइल फोन लोगो के भीड़-भाड़ वाले स्थानो, बाजारो, ऑटो, बसो, सुबह-शाम टहलते समय गिर जाते थे या कहीं छूट जाते थे।

जिनके सम्बन्ध में सेन्ट्रल नोएडा जोन के विभिन्न थानो में गुमशुदगी दर्ज थी, जिन पर कार्यवाही करते हुए गुम हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस के माध्यम से खोजकर आज उनके स्वामियो को सुपुर्द किया जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25000 रूपये के पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।