5 लाख की फिरौती मांगने वाला आरोपी मथुरा से गिरफ्तार

नोएडा : गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-3 पुलिस ने चौंकाने वाला मामला उजागर करते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने खुद का अपहरण दिखाकर फिरौती मांगने का नाटक रचा था। पुलिस ने आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दशरथ साहू पुत्र राम सहाय उर्फ रामूआ साहू, निवासी बडामलहरा (छतरपुर, मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है, जो फिलहाल गढ़ी चौखंडी में रह रहा था।

5 लाख रुपये वसूली की कोशिश में रचा अपहरण का नाटक

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने एक महिला और उसके पति से विवाद के बाद 5 लाख रुपये की मांग की थी। जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया तो दशरथ ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की। उसने अपनी पत्नी को भ्रमित करते हुए यह कहा कि उसका अपहरण उक्त महिला और उसके पति ने कराया है और उसे छुड़ाने के लिए 5 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं।

झूठी गुमशुदगी रचकर वसूली की साजिश, आरोपी गिरफ्तार – पुलिस ने मोबाइल बरामद किया

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ में दशरथ ने स्वीकार किया कि उसने जानबूझकर खुद को गायब कर यह साजिश रची थी ताकि पीड़िता और उसके पति को धमकाकर अवैध रूप से पैसे वसूल सके।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 424/2025 धारा 308(6) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है।