अरबों के इवेंट में पत्रकारों की खिजालत, 5 रुपए का पैन 10 रुपए की पैड

ग्रेटर नोएडाl विडंबना देखिए की क्या हालत हो गई है ? ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आज से शुरू हो रहे पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड फेयर पर अरबो रुपए खर्च हो रहे हैं l देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसका उद्घाटन करने के लिए शाम 5:00 बजे आ रही है l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करने के लिए आ रहे हैंl उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं l उनके विभाग के एसीएस अमित मोहन प्रसाद सहित आधा दर्जन आईएएस अधिकारी इस कार्यक्रम की कमान संभाल रहे हैं l पूरा प्रशासनिक तंत्र इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगा हुआ है l प्रचार प्रसार पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं l
कल बुधवार को एक्सपो मार्ट में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआ l इस आयोजन में तमाम पत्रकारों को आमंत्रित किया गया l एक बड़े हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई l इन पत्रकारों को₹10 की पैड और ₹5 के पेन को इस तरीके से एक कैरी बैग में रख कर दिया गया जैसे कितना सम्मान हो रहा हो l हाईटेक दौर मैं इसकी जरूरत नहीं थी l प्रेस विज्ञप्ति ईमेल से भेजी जा सकती थी l
जानकार बताते हैं कि इस समय मीडिया की हालत बदतर हो गई हैl पत्रकारों को प्रशासनिक अफसर और नेता व एक्सपो मार्ट जैसे संस्थानों के मालिक टिशू पेपर की तरह इस्तेमाल कर रहे हैंl इस तरह के व्यवहार को कई जिम्मेदार पत्रकार अपना अपमान मान रहे हैं l इनका दबी जुबान में कहना है कि इस तरह के व्यवहार से वे आहत हैं l लेकिन नौकरी में मजबूरी हैl पाठकों से अनुरोध कि यदि आप कोई प्रेस वार्ता कर रहे हो ऐसा मत कीजिएगा l