
कानपुरl विडंबना देखिए उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन रात एक कर रहे हैंl जबकि उन्हीं के कई अफसर उनकी मंशा को पलीता लगाते हुए दिख रहे हैंl उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए बनी upsida में कई अधिकारी बगैर जरूरत तैनात हैं जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा अधिकारियों के अभाव में हैl
ग्रेटर नोएडा जैसे विशेष और विशाल औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अभियांत्रिकी विभाग वर्तमान में बिना महाप्रबंधक के चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि तहसीलदार पद पर यहां प्रतिनियुक्ति पर आए उपजिलाधिकारी पद पर पदोन्नत अधिकारी जितेंद्र गौतम को अभियांत्रिकी विभाग का महाप्रबंधक बनाकर बैठाया गया है। इससे प्राधिकरण का भूलेख विभाग तहसीलदार विहीन हो गया है।
पीसीएस अधिकारी को अभियांत्रिकी विभाग की कितनी समझ हो सकती है? ये एक बड़ा सवाल है l क्या आईएएस और पीसीएस अधिकारी अभियांत्रिकी जैसे विभाग को बतौर प्रमुख चला सकते हैं? इससे विभाग का दैनिक कामकाज कैसे चल सकता है।
इस समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण ने सेवानिवृत्त अभियंताओं की महाप्रबंधक (सिविल)पद पर सेवा लेने का निर्णय किया है। इसके लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर आगामी 4 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए हैं। आवेदकों पर कड़ी शर्तें लागू की गई हैं।
आवेदको को 65 वर्ष से अधिक आयु से कम होना चाहिए।उनका सेवानिवृत्त होने के दस वर्ष पहले तक सेवाकाल साफ स्वच्छ होना चाहिए और उनका कोई सगा संबंधी प्राधिकरण में किसी भी रूप और किसी भी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए। इसके लिए उन्हें शपथपत्र के साथ आवेदन देना होगा।
खास बात यह है कि यह नियुक्तियां एक वर्ष के लिए की जाएंगी। महाप्रबंधक सिविल के तौर पर सेवानिवृत्ति के बाद अस्थाई नियुक्त होने वाले को एक निश्चित मानदेय प्राधिकरण द्वारा देय होगा।
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण अपने स्थाई अधिकारियों और कर्मचारियों के अन्य प्राधिकरणों में सरकार द्वारा स्थानांतरण करने और बदले में अधिकारी कर्मचारी न देने से खासी परेशानी से गुजर रहा है।प्राधिकरण अधिकारी कर्मचारियों की शासन से मांग करता है। परंतु सरकार ने संभवतः प्राधिकरणों को संविदा कर्मियों और सेवानिवृत्त कर्मियों के सहारे चलाने की नीति अख्तियार कर ली है।
जानकार मानते हैं कि इससे प्राधिकरण की विकास योजनाओंं पर सीधा असर पड़ेगाl बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 साल में दर्जन भर से अधिक बार यहां आए हैं l उन्होंने हर बार अपने संबोधन में इस क्षेत्र के विकास की बात कही हैl
Post Views: 45





