Rajkumar Chaudhary
नोएडा। नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। हाई कोर्ट के स्टे के बाद एक बार फिर संगठन के चुनाव की तिथि घोषित की गई है। 27 अक्टूबर को नामांकन होगा। 28 को नाम वापसी और दो नवंबर को वोट डलेंगे।
गौरतलब है कि नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के चुनाव को लेकर पिछले लंबे समय से खींचतान चल रही है। नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कुशल पाल सिंह के सेवानिवृत्ति होने के बाद अब नए सिरे से चुनाव होंगे।
इन चुनाव के लिए चौधरी राजकुमार सिंह पैनल पुरजोर तरीके से लगा हुआ है। सूत्र बताते हैं कि पिछले कई दिनों से चुनाव को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों में मंथन हुआ। लंबे मंथन के बाद सात पदों के लिए चुनाव कराने का निर्णय हुआ है। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और अपर मुख्य कार्यपालिका अधिकारी की एक समिति ने चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया है।
सूत्र बताते हैं कि 27 अक्टूबर को संगठन के साथ पदों के लिए नामांकन होगा 28 नवंबर को नाम वापसी का दिन तय किया गया है। 2 नवंबर को मतदान होगा। पहले यह तारीख 1 नवंबर तय हुई थी लेकिन इस दिन करवा चौथ है।
ये कराएंगे चुनाव
नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्रीमती वंदना त्रिपाठी चुनाव की पर्यवेक्षक होगी। इसके अलावा चुनाव अधिकारी के तौर पर जीएम राजेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में विजय रावल अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करेंगे।
यह लेंगे चुनाव में हिस्सा
उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण ऑटोनॉमस बॉडी कहीं जाने वाले नोएडा प्राधिकरण की एम्पलाइज एसोसिएशन के चुनाव को बेहद अहम माना जाता है। इस बार तकरीबन 850 स्थायी कर्मचारी मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। यह संगठन नोएडा प्राधिकरण में काम करने वाले कर्मचारी का संगठन है। कई बार नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को संभाल चुके चौधरी राजकुमार सिंह एक बार फिर पुरजोर तरीके से चुनाव मैदान में होंगे।