भगोड़ा गिरफ्तार करोड़ों रुपए का किया था गबन

गाजियाबाद थाना इंदिरापुरम और थाना कौशांबी पुलिस के संयुक्त प्रयास से पुलिस को बडी कामयाबी

अजपा सहकारी आवास समीती के घोटालेबाज हेमंत शर्मा व सन्तोष भारद्वाज को किया गया गिरफ्तार,
आपको बता दें कि लगभग 5 वर्ष पहले वादी नोएडा निवासी जितेंद्र कुमार उन्होंने हेमंत शर्मा और संतोष भारद्वाज के नाम एक एफआईआर कराई थी और कोर्ट के आदेश के के बाद एफआईआरलिखी गई थी उन्होंने बताया था कि आज पास समिति के कागजातों में हेर फेर करके बैंकों द्वारा और फ्लैट को फर्जी तरीके से बचकर इन दोनों अभियुक्तों ने करोड़ों रुपए का गबन किया है इसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में
और अंततः इंदिरापुरम पुलिस और कौशांबी पुलिस के संयुक्त अभियान क इसको गिरफ्तार किया
पुलिस ने हेमंत और संतोष को थाना इंदिरा पुरम क्षेत्र से की गई ,