नोएडा पुलिस थाना 113 को मिली बड़ी सफलता संगठित गिरोह को किया गिरफ्तार

थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस द्वारा नोएडा एनसीआर में घरो,कंम्पनियो, दुकानो आदि में अवैध असलाहो के साथ चोरी व डकैती करने वाले सगंठित गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार, उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किया गया माल बरामद किया
पीड़ित द्वारा एक सूचना दी थी कि 01.11.2023 को वह आवश्यक कार्य से घर से बाहर गये हुए थे, घर बंद होने की दशा में दिनांक 29.10.2023 से 01.11.2023 के बीच किन्ही अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से कीमती सामान व उनकी कार होण्डा सिटी नं0- यूपी 16 डीजे 7013 चोरी कर ली गयी है ।
थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा, 28/29.11.23 की रात्रि मे गोपनीय सूचना के आधार पर पर्थला गोल चक्कर के पास ग्रीन बैल्ट में छिपकर संगठित गैंग तैयार कर डकैती की योजना बनाते हुए 07 अभियुक्तों गिरफ्तार किया
प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी श्री शक्ति अवस्थी ने बताया कि
अभियुक्तगण ,पूछताछ के दौरान जानकारी में बताया कि गैंग का मुख्य सरगना मोनू मोहसीन है, गैंग के सदस्य मौ0 हनीफ उर्फ बंगाली , रूपेश कुमार, नदीम, सत्यम रॉय व आशीष कबाडी की फेरी के दौरान पौस कालोनिया,बजारो आदि में चोरी व डकैती की घटनाओं के लिये रैंकी कर बंद मकान, कंपनी व दुकानो आदि को चिन्हित कर गैंग के सरगना मोनू उर्फ मोहसीनको सूचित करते है, जबकि गैंग सदस्य योगेश गुप्ता उर्फ सोनू टैक्सी चलाने का काम करता है । चोरी की घटनाओं के लिये रैंकी करने एवं चोरी/डकैती की घटनाओं में शामिल होकर अपनी कार मारूती वैगानार यूपी 16 केटी 8658 का प्रयोग करता है । गैंग के सभी सदस्यो से चोरी/डकैती की सूचना प्राप्त कर मोनू उर्फ मोहसीन सभी गैंग के सदस्यो के साथ मिलकर योजना बनाकर घरो,फैक्ट्रियो व व्यापरिक प्रतिष्ठानो से कीमती सामान चोरी कर ले जाते है, इनके द्वारा चोरी का अधिकांश सामान अपने सहयोगी साईन बाग दिल्ली के इमरान कबाडी को बेचा जाना बताया गया । यह गैंग अवैध असलाहो के साथ संगठित गैंग के रूप में चोरी/डकैती की योजना बनाकर घटनाओं को अंजाम देते है, यदि घटना के समय कोई व्यक्ति इन्हे रोकने का प्रयास करें तो उसे गंभीर चोट पहुँचाने या हत्या करने का भी प्रयास करते थे उन्होंने बताया कि इमरान कबाड़ी जिसको यह माल बेचा करते थे अभी गिरफ्तार जी से बाहर है उसकी तलाश जारी है