नोएडा । महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा कैंपस एआई लैब का हुआ शुभारंभ नोएडा। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा कैंपस के महर्षि स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एक नए एआई लैब का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।
नई एआई लैब में 30 उच्च-स्तरीय AI Enabled कंप्यूटर सिस्टम लगाए गए हैं इस लैब का उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता से जुड़ी नई तकनीकें सीखने, प्रयोग करने और प्रोजेक्ट बनाने का अवसर देना है।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के संस्थापक महानिदेशक ग्रुप कैप्टन प्रो ओपी शर्मा , डीन अकादमिक तृप्ति अग्रवाल समेत सभी फैकल्टी और स्टाफ मौजूद रहे।
Post Views: 48