गाजियाबाद के लोनी थाने में तैनात सिपाही मनीष को सस्पेंड किया गया है,दरअसल उसने एक चोर को ऑन डिमांड ब्रेजा कार को चोरी करने के लिए कहा था,चोरों के इस गैंगजी ने लिंक रोड थाना क्षेत्र से ब्रेजा कार चोरी कर सबसे सुरक्षित और संवेदनशील माने जाने वाली मुरादनगर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में लावारिस खड़ी कर दी,उधर लिंक रोड थाना पुलिस सीसीटीवी की जांच के बाद कार तक पहुंच गई, लेकिन कार के पास उन्हें पूर्व में मुरादनगर थाने में तैनात रहा सिपाही मनीष मिल गया उन्होंने हैरानी जताई,पुलिस ने इस गाड़ी के चोर को पकड़ने के लिए GPS ट्रैकर लगा दिया।
आरोपी सिपाही मनीष मौके पर पहुंचे सिपाहियों को अपने साथ चाय पिलाने ले गया ताकि चोर मौके से गाड़ी को हटा दे,लेकिन ट्रैकर के बीप करने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई, बाद में बागपत जिले के चांदी नगर इलाके से कार बरामद हो गई।
2 सितम्बर को पुलिस ने ऑन डिमांड मारुति कार चोरी करने वाला गैंग का खुलासा किया,कार चोरों ने ये सारी कहानी उन्हें बता दी।