गौतम बुद्ध नगर 11/12 अक्टूबर 2025 को देर रात्रि में खाद्य सुरक्षा विभाग गौतमबुद्धनगर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुमार , श्री विजय बहादुर पटेल एवं श्री रविंद्र नाथ वर्मा की टीम द्वारा दिल्ली सहित एन सी आर के जिलों में सप्लाई करने वाले गुरस्कर हथीन मेवात हरियाणा स्थित जंगी मिल्क प्लांट के वाहन संख्या एच आर 73 बी 3222 में लगभग 550 किग्रा पनीर पकड़ा गया।
प्रथम दृष्टया उक्त पनीर मिलावटी/ मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त प्रतीत होने के कारण विस्तृत जांच प्रयोगशाला से कराए जाने हेतु नमूना लेकर अवशेष लगभग 550 किग्रा पनीर भंगेल नोएडा की न्यू गढ़वाल डेयरी पर विनष्टीकरण हेतु जब्त कर सुरक्षित अवस्था में रखवा गया , जिसे 12 अक्टूबर की प्रातः नोएडा अथॉरिटी के सहयोग से नष्ट कराया गया।
Post Views: 34