गौतमबुद्ध नगर: सोरखा गांव में कब्जा हटाने पहुंची टीम पर बवाल, लाठीचार्ज का वीडियो वायरल। किसानों ने सेक्टर-113 थाने पर किया धरना, लाठी चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
नोएडा के सोरखा गांव में शुक्रवार को उस समय तनाव फैल गया जब नोएडा प्राधिकरण की टीम जमीन कब्जा हटाने पहुंची। टीम के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों और किसानों के बीच तीखी कहासुनी के बाद हालात बिगड़ गए। विरोध कर रहे किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सैकड़ों किसानों ने किया थाना सेक्टर – 113 पर जोरदार प्रदर्शन
किसानों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ उन्हें खदेड़ा बल्कि कई किसानों से मारपीट भी की। घटना के बाद आक्रोशित किसान बड़ी संख्या में सेक्टर-113 थाने पहुंच गए और थाने के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।
प्राधिकरण की टीम का कहना है कि जमीन कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई नियमित प्रक्रिया का हिस्सा थी, जबकि किसान इसे जबरन कार्रवाई बताते हुए विरोध में उतर आए। फिलहाल थाने पर किसानों का धरना जारी है और मामले में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।