भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की संगठन विस्तार बैठक निठारी में संपन्न

नोएडा ; आज भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की संगठन विस्तार हेतु मीटिंग निठारी बारात घर में हुई जिसकी अध्यक्षता डाक्टर रोहतास व संचालन महानगर अध्यक्ष महेश तंवर ने किया ।

राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि संगठन की लोकप्रियता को देखते हुए निठारी गांव में भारी तादाद में लोग संगठन से जुड़े। जिसमें गांव के लोगों ने बताया कि हमारे जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण गांवो के लोग बहुत परेशान है इसलिए हमारी चेतावनी है इस सरकार व प्राधिकरण ध्यान दे नहीं तो प्राधिकरण गाँवों का विरोध झेलने के तैयार रहे हमारा संगठन पूरी तरह से किसान मज़दूरों के साथ है ।

नए सदस्यों का संगठन में स्वागत”

आज जुड़ने वाले नये साथी नरेश शर्मा, पियूष अंबावता, मनोज शर्मा, सन्नी कौशिक, नीरज जाटव, अकरम,प्रशांत, अरुण, नितिन, मनोज सैन ,राहुल अंबावता, परविंदर, जयकिशन ,कौशल, रवि जाटव, विमल शर्मा, अनिल नागर, अरविंद कुमार, अरुण कुशवाह इत्यादि काफी लोगों ने भाकियू लोकशक्ति की सदस्यता ग्रहण की ।

विशिष्ट पदाधिकारी और समर्थकों की रही उपस्थिति

आज की बैठक में मुख्य रूप से परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर महानगर उपाध्यक्ष हरि अवाना , युवा महानगर अध्यक्ष राजकुमार मोनू,युवा उपाध्यक्ष गोविन्द अंबावता, हरेन्द्र बैसोया, बबलू यादव, विजयपाल भाटी, सुनील अंबावता , अरुण गौतम, लोकेश चौहान, कालू तंवर, बंटी सोलंकी, शफीक , राहुल यादव, सन्नी कौशिक, पूरण यादव, अजय चौहान, दीपक गौतम इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।