नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फर्जी लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नोएडा: सेक्टर-113 पुलिस ने बिहार के दो युवकों को किया गिरफ्तार, नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड और सैकड़ों सिमकार्ड बरामद नोएडा पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार साइबर ठगों से भारी मात्रा में नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद

पकड़े गए युवकों के पास से ₹50,000 नकद, 20 मोबाइल फोन, 128 एटीएम कार्ड, 77 सिमकार्ड, पासबुक, चैकबुक, क्यूआर कोड और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के छपरा जिले के रहने वाले फैयाज आलम और आकाश कुमार के रूप में हुई है।

व्हाट्सएप पर दस्तावेज मांगकर लोन का झांसा, फर्जी अकाउंट से यूपीआई ट्रांसफर करके उड़ाते थे पैसे

पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी खुद को बैंगलोर स्थित एक प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी बताकर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लोन दिलाने का झांसा देते थे। वे आधार, पैन और बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेज व्हाट्सएप पर मंगवाकर रजिस्ट्रेशन फीस, ईसीएस, इंश्योरेंस और जीएसटी के नाम पर पैसे वसूलते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी अकाउंट और सिमकार्ड का इस्तेमाल करके यूपीआई ट्रांसफर के जरिये रकम निकालते थे।

उनके मोबाइल फोन में देशभर के सैकड़ों लोगों का निजी डेटा मिला है। पुलिस ने आरोपियों पर आईटी एक्ट और बीएनएस की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इनके नेटवर्क में और लोग भी जुड़े हो सकते हैं।