सपा नोएडा महानगर ने बड़े धूमधाम से मनाई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती….

नोएडा सपा नोएडा महानगर संगठन द्वारा नोएडा सेक्टर 53 स्थित सपा नोएडा महानगर कैंप कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई ‌। नोएडा महानगर के सभी समाजवादी साथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वह पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि सत्य के साधक गांधी जी व सादगी की मिसाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन कई महीनो में समान था गांधी जी के विचारों को शास्त्री जी ने सत्ता के शिर्ष पर रहकर भी जिया। प्रदेश सचिव जयकरण चौधरी वह विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने कहा कि लाल बहादुर को “शास्त्री” की उपाधि मिली थी।1

1925 में काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें यह उपाधि उनकी शानदार शिक्षा के लिए दी गई थी। मंच का संचालन महानगर महासचिव विकास यादव ने किया । आज उनका भी जन्म दिवस था संगठन के लोगों ने उनका जन्मदिन भी धूमधाम से मनाने का काम किया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में 

जय करण चौधरी, ओमपाल राणा, महकार तंवर, वीरपाल प्रधान, टीटू यादव, रणधीर चौधरी, सुधीर चौहान,गौरव कुमार यादव, पिंटू यादव,तनवीर,रविंद्र यादव, तेज प्रकाश,बाबा जयवीर, सोनू त्यागी , रामवीर यादव,हाजी अली शेर, नजाकत अली,मोहम्मद चांद , सतवीर यादव,सादिक, आसिफ, बबली शर्मा , राणा मुखर्जी, उदय सिंह, हरपाल सिंह, मोहित यादव,वीर बहादुर, राम सहेली, लाल सिंह गौतम, विश्वास, एडवोकेट राहुल यादव, बिल्लू सैफी, सोनू त्यागी, लोकेश यादव,अमित यादव, राजेश कुमार अंबावता , अमित बसोया, रविंद्र,कृपा शंकर यादव, अनीश,साहिल चौधरी, सौरभ मौर्य, ज्ञानेंद्र यादव ,प्रिंस गुज्जर,यामीन खान,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।