गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन में भव्य शपथ ग्रहण समारोह

गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आज भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी और सचिव अजीत नागर ने अपने पद की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक उपस्थित रहे। उनके साथ सांसद और विधायकों सहित जिला जज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सूरजपुर न्यायालय में आयोजित इस समारोह में सैकड़ों पुरुष और महिला अधिवक्ता शामिल हुए। अपने संबोधन में प्रमेंद्र भाटी ने वकीलों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कोर्ट परिसर में उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने बार और बेंच के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने और न्याय प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही।

समारोह के दौरान वकीलों ने अपने नए नेतृत्व से कई उम्मीदें जताईं, जिनमें रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करने और अधिवक्ताओं के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने की मांग प्रमुख रही।