नोएडा सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद में अदा हो रही ईद की आखिरी नमाज 

गौतमबुद्धनगर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा द्वारा सुरक्षा का निरीक्षण किया जा रहा

नोएडा के सभी मस्जिद और धार्मिक स्थलों पर नोएडा पुलिस के 5,000 जवान तैनात

जिले में त्योहारों के मद्देनजर पहले से लागू है धारा 163,जिले के तीनों जोन में शांति व्यवस्था!!

ड्रोन और सोशल मीडिया सहित पुलिस पिकेट और डायल 112 के साथ आस पास के CCTV पर रखी जा रही कड़ी नजर।

नोएडा पुलिस द्वारा सभी धर्मों के धर्म गुरुओं के एवं जिम्मेदार लोगों के साथ शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कर चुके बैठक