नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने में सेक्टर 58 थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो गाड़ियाँ, वाहन के टायर और औजार बरामद किए गए हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड पेशे से टैक्सी चालक है, जो नोएडा और आसपास के इलाकों में सफर के दौरान रेकी करता और फिर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देता था।
टैक्सी की आड़ में चलती थी चोरी की स्क्रिप्ट, पुलिस की मुस्तैदी से तीन आरोपी चढ़े हत्थे
चौंकाने वाली बात यह रही कि इस गैंग में एक कबाड़ी भी शामिल है, जो चोरी की गई गाड़ियों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेचने में माहिर था। गैंग का मुख्य निशाना खासतौर वो गाड़ियाँ होती थीं जिन्हें जल्द और आसानी से ठिकाने लगाया जा सके।
पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस गैंग से जुड़ी और भी जानकारियाँ सामने आ सकती हैं।