[the_ad id="8516"]
[the_ad id="8516"]

नोएडा में मुठभेड़ के बाद शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश, एक घायल, दूसरा गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में पुलिस और शातिर चोर गैंग के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गैंग का एक सदस्य घायल हो गया, जबकि दूसरा साथी कांबिंग ऑपरेशन में दबोच लिया गया। ये गैंग लग्जरी इलाकों में बंद मकानों और दुकानों को निशाना बनाता था।

गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी का सामान, नकदी और अवैध हथियार बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंग के पास से चोरी की गई नकदी, कीमती आभूषण, अवैध हथियार, और वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्तों में विजय सिंह उर्फ अजूबा और शिवम शामिल हैं, जिन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गैंग के सदस्य महंगे इलाकों में रैकी कर ताले लगे घरों और दुकानों को चिह्नित करते थे। वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोटरसाइकिल खड़ी कर पैदल रैकी करते थे। पकड़े जाने के डर से वे खुद को ढाबे में काम करने वाले बताकर बच निकलते थे।

चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, नकदी ₹31,000, कीमती आभूषण जैसे मंगलसूत्र, अंगूठियां, पायल और अन्य सामान, एक अवैध तमंचा, एक चाकू, और सब्बल बरामद हुआ हैं।

अभियुक्तों का इतिहास:

गिरफ्तार अभियुक्तों पर दिल्ली-एनसीआर में चोरी और हथियार रखने के दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, ये अपराधी एक जगह टिकते नहीं थे और व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल कर पुलिस से बचने की कोशिश करते थे।

पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता बताया है और इलाके में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जताई है।