[the_ad id="8516"]
[the_ad id="8516"]

ग्रेटर नोएडा में हाईवे से लोहे की ग्रिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा बीटा-2 थाना पुलिस ने हाईवे से लोहे की ग्रिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का बड़ा माल बरामद हुआ है, जिसमें 28 ग्रिल लोहे, 53 ग्रिल पाइप, 40 कटिंग लोहे के पाइप, और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार शामिल हैं। इसके अलावा, आरोपियों के पास से दो अवैध चाकू और एक ईको वैन भी मिली है, जिसका इस्तेमाल चोरी की घटनाओं में किया जाता था।

बीटा-2 पुलिस ने पकड़े शातिर चोर, चोरी के लोहे और औजारों समेत ईको वैन बरामद

गिरोह के सदस्य रात के अंधेरे में ईको कार से हाईवे पर पहुंचते और सुनसान जगहों पर कार खड़ी कर हाईवे की लोहे की ग्रिल काटकर झाड़ियों में छिपा देते थे। बाद में मौका मिलते ही उसे कार में लादकर कबाड़ियों को बेचकर पैसा कमाते थे। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी ग्रेटर नोएडा में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर बीटा-2 पुलिस ने चुहड़पुर अंडरपास के पास जाल बिछाया और तीनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जीतू, तोता और गौरव के रूप में हुई है, जो गौतमबुद्धनगर के जेवर क्षेत्र के रहने वाले हैं।