[the_ad id="8516"]
[the_ad id="8516"]

काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134 वी जयंती पर फूल मालाओं से पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित की

प्रेस विज्ञप्ति आज दिनाँक.14.4.2025 को महानगर कांग्रेस कमेटी नॉएडा के अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने सेक्टर 37 स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर फूल मालाओं से एव पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित की,मुकेश यादव ने बताया कि बाबा साहब डॉ भीमराव जी को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया ।

वो हमेशा समाज की उनती के लिए बेहतर सोचते थे,अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव लियाकत चोधरी ने कहा है कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को ब्रिटिश भारत के मध्य भारत प्रांत (अब मध्य प्रदेश) में स्थित महू नगर सैन्य छावनी में हुआ था,वे रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई की १४ वीं व अंतिम संतान थे,उनका परिवार कबीर पंथ को माननेवाला मराठी मूूल का था और वो वर्तमान महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में आंबडवे गाँव के निवासी थे,पूर्व प्रदेश सदस्य नेता काँग्रेस सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि उनके विचार समानता,शिक्षा और दलित उत्थान पर केंद्रित थे,जिन्होंने भारतीय समाज में सामाजिक सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,श्री डॉ भीमराव अंबेडकर का आदर्श वाक्य क्या था शिक्षित बनो,संगठित रहो संघर्ष करो।

इस अवसर पर प्रदेश सदस्य वरिष्ठ नेता फिरे सिंह नागर, महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,प्रदेश सचिव यूपी पुरुषोत्तम नागर,नेता ललित अवाना,प्रदेश सदस्य यतेद्र शर्मा,अल्पसंख्यक विभाग के सचिव लियाकत चोधरी,पूर्व प्रदेश सदस्य सतेंद्र शर्मा,नेता विक्रम चोधरी, सतपाल गर्ग,सतीश पांचाल,अरुण प्रधान,रोहित कुमार,आसिफ खान, मनीष कुमार सहित कार्यकर्ता रहे