ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में सक्रिय एक रंगदारी गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए तीन युवकों को अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर कबाड़ियों को डराकर, धमकाकर और मारपीट कर रोज़ाना गत्ता ले जाने पर प्रति किलो एक रुपये की वसूली करने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक, यह गैंग कबाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए मौके पर पहुँचता और जबरन रंगदारी वसूलता था। जो विरोध करता, उसे डराया, धमकाया या पीटा जाता था। बाहरी जिलों से आए कबाड़ी डर के कारण शिकायत नहीं करते थे, जिसका फायदा उठाकर यह गिरोह हर दिन 60 से 70 हजार रुपये तक की अवैध कमाई कर रहा था।
धमकाकर कबाड़ियों से वसूली करता था गैंग, हर रोज़ लाखों की कमाई का खुलासा, कासना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
थाना कासना पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच करते हुए एक बंद पड़ी फैक्ट्री से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक सीज की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस ने इन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी, एक 19 वर्षीय युवक, दो 21 वर्षीय युवक
पलिस का कहना है कि पूरे गिरोह के नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है और जल्द ही अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।अगर चाहो तो मैं इसका सोशल मीडिया पोस्ट या वीडियो स्क्रिप्ट वर्ज़न भी बना सकता हूँ।





