नोएडा। विजयदशमी की रात को अपने फेसबुक पर अशोभनीय अभद्र टिप्पणी करने के एक रात बाद गौतम बुद्ध के सांसद डॉ महेश शर्मा के सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने माफी मांग ली है। उन्होंने यह माफी नाम अपने इस फेसबुक वॉल पर लिखा है जिस पर अशोकनीय शब्दों का इस्तेमाल किया था। इस अशोभनीय शब्द के लिए उन्होंने अपने सहयोगियों को दोषी ठहराया है। उन्होंने भविष्य में इस तरह की गलती दोहराने के लिए भी वायदा किया है। दस्तक टुडे अपने पाठकों तक इस खबर को भी इस जिम्मेदारी के साथ पहुंचा रहा है जिस जिम्मेदारी के साथ पहली खबर को पहुंचाया था।
Post Views: 269





